राजस्थान सरकार के आदेश के बाद कोचिंग नगरी कोटा एक बार फिर छात्रों के सपनों को सवांरने के लिए तैयार हो रहा है। दस महीने बन्द रहने के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगिताओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान फिर खुल रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि 18 जनवरी से कोचिंग संस्थान खोले जा सकते हैं और उसी के आलोक में राज्य के गृह विभाग ने कोचिंग व्यवस्था के संचालन के लिए विस्तृत नियमावली जारी की है। इन नियमावलियों में कोचिंग संस्थान, होस्टल/ मेस/ पीजी संचालकों के लिए सख्त दिशानिर्देश दिए गए हैं।
A. केवल कन्टेन्टमेंट जोन्स के बाहर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से कोचिंग संस्थान जाने की अनुमति होगी।B. लेकिन ऐसा करने से पूर्व विद्यार्थियों को माता-पिता/अभिभावक से लिखित सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।
C. आनलाईन/डिस्टेन्स लर्निंग अध्यापन का preferred माध्यम रहेगा एवं इसे प्रोत्साहित किया जाएगा।
D. जहाँ आनलाईन क्लासेज चलाई जा रही हैं, और जहाँ विद्यार्थी भौतिक रूप से उपस्थित होने के बजाय आॅनलाइन क्लासेज को प्राथमिकता देते हैं, तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाए।
E. विद्यार्थी केवल माता-पिता की लिखित सहमति पर ही क्लासेज अटैन्ड कर सकेंगे।
F. राजस्थान के बाहर से आने वाले विद्यार्थी को राजस्थान आने के चौबीस घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच करानी होगी और उपरोक्त जांच के निगेटिव आने पर ही विद्यार्थी को कोचिंग में प्रवेश की अनुमति होगी।
G. संस्थान द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के आगमन पर उनका स्क्रीनिंग टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
H. छात्रों की उपस्थिति पर जोर नहीं दिया जायेगा और पूर्णतः माता पिता की अनुमति पर ही आधारित होगा।
I. सभी कोचिंग संस्थानो द्वारा कोचिंग के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के संबंध में सूचना जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
कोचिंग संस्थान खोले जाने से पूर्व की जाने वाली व्यवस्था:
1. कोचिंग संस्थान खोलने से पहले संपूर्ण भवन, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरो, संग्रहण स्थान, पानी के टैंक, रसोईघर, बाथरूम, कैन्टीन, प्रयोगशाला इत्यादि की पूर्ण सफाई एवं कीटाणु रहित/Santize कराया जाये।
2. कक्षों इत्यादि में हवा का पूर्ण प्रवाह रहे यह सुनिश्चित किया जायें।
3. हाथ धोने को पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हो।
4. धर्मल स्कैनिंग/कीटाणुनाशक /Santizer पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो।
5. कोचिंग संस्थानों में आवागमन हेतु परिवहन के समस्त साधन सैनिटाईज हो।
6. संस्थान के खोले जान से पूर्व यह सुनिश्चित किया जावे कि
विद्यार्थयों के बैठने की व्यवस्था ऐसी हो कि परस्पर बैठक की दूरी 6 फीट रखी जाये। स्टाफ रूम, एवं परिसर एवं अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाये जाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जायें।
7. संस्थान का यह दायित्व होगा कि विद्याचियों, अभिभावकों, स्टॉफ को कोरोना वायरस (कोविड-19) संबंधी चुनौतियों एवं उनकी भूमिका
के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक करें।
৪. सस्थान में यथा स्थान सामाजिक दूरी बनाये रखने, हाथ धोने एवं मास्क संबंधी पोस्टर, संदेश, स्टीकर लगाया जाना सुनिश्चित किया जायें।
9. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध हो।
10. संस्थान को खोले जाने से पूर्व रिसेप्शन, पानी पीने के स्थान, हाथ धोने के स्थान पर निश्चित दुरी पर सर्किल (Marking circle) किया जावें । संस्थान खोले जाने से पूर्व अभिभावकों की सहमति प्राप्त की जावें।
11. संस्थान का यह दायित्व होगा वह पूर्ण प्रशिक्षित स्टाफ/नर्स एवं चिकित्सक की संपूर्ण अवधि में उपलब्धता सुनिश्चित रखें।
12. संस्थान द्वारा पाठ्यक्रम का निर्धारण इस प्रकार किया जावे कि कोचिंग समय में कमी की जा सके।
13. एक बैच से दूसरे बैच के मध्य कम से कम 30 मिनट का अंतराल रखा जाना चाहिए, ताकि दोनों बैचों के छात्र एक साथ एकत्रित न हो सके।
14. यह भी सुनिश्चित किया जाये कि एक बैच के समापित उपरांत एवं दूसरा बैच प्रारम्भ होने से पूर्व सम्बन्धित कक्षा को सेनेटाईज कराया जाये।
संस्थान के खोले जाने पर दिशा-निर्देश:-
संस्थान यह सुनिश्चित करेगा कि-
1. मुख्य द्वार पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाये एवं विद्यार्थी / अभिभावक / कर्मचारी अनावश्यक रूप से एकत्रित न हो |
2. अध्ययन अवधि के दौरान संस्थान में एवं सार्वजनिक परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा | “No Mask No Entry” की पालना आवश्यक है |
3. सेनेटाईजेशन एवं तापमान की जांच करने के पश्चात ही प्रवेश सुनिश्चित हो
4. गार्ड कैबिन में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाये एवं प्रत्येक शिफ्ट के गार्ड नियमित रूप से हाथ धोने / सेनेटाईजेशन का ध्यान रखें ।
5. संस्थान में प्रतिदिन काम में आने वाली स्टेशनरी एवं अन्य उपकरणों को सेनेटाइजर किया जाये ।
6. प्रमुख द्वार पर किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी वस्तु बिना वेरिफिकेशन के प्राप्त नहीं की जाये ।
7. संस्थान में आने वाले सामान को बिना सेनेटाईजेशन के आने की अनुमति नहीं हो ।
8. सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध हो एवं उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार आर्थिक दंड कारित किया जाये ।
9. यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी विद्यार्थी एवं फैकल्टी मेम्बर्स ऐसी किसी सतह जो कि सार्वजनिक सम्पर्क में है, को छूने के उपरांत साबुन व पानी से हाथ धोए एवं सेनेटाईजर का उपयोग करें, इस हेतु यथा स्थान पोस्टर / स्टीकर लगाते जाते ।
10. कोविड-19 दिशा – निर्देशों का उल्लंघन करने वालों का ध्यान रखने के लिए संस्थान में कैमरों की व्यवस्था की जाये ।
11. संस्थान अपने विद्यार्थी एवं फैकल्टी स्टाफ को सार्वजनिक एवं स्वंय की सुरक्षा के लिये उनके मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने एवं उपयोग करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे ।
कक्षाओं में अध्ययन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां:
1. विद्यार्थियों की एंट्री व एक्जिट के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जावे।
2. कोचिंग कक्ष में प्रवेश करते समय एवं बाहर जाने के समय
सेनेटाईजर/ साबुन/पानी से हाथ धोने को प्रोत्साहित किया जावें।
3. विद्यार्थियों के चेहरों पर मास्क (No Mask No Entry) व स्वयं पानी की बोतल लाना सुनिश्चित किया जावे।
4. किसी विद्यार्थी द्वारा मास्क नहीं लगाया जाने पर संस्थान द्वारा मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जावे।
5. प्रत्येक फ्लोर पर क्लासरूम एवं फैकल्टी रूम को प्रतिदिन सेनेटाईज किया जावे एवं खिड़की/दरवाजों को खुला रखा जावे ताकि हवा का पर्याप्त प्रवाह सुनिश्चित रहे।
6. कैंटीन स्टाफ एवं कैंटीन काउंटर के सेनेटाईजेशन का ध्यान रखा जावे विद्यार्थियों को सामग्री उपलब्ध कराते समय स्टाफ द्वारा सेनेटाईज दस्तानों का प्रयोग किया जावे।
7. कुर्सियों, सामान्य सुविधाओं एवं मानव सम्पर्क में आने वाले सभी बिन्दुओं जैसे रेलिंग्स, डोर हैण्डलस एवं सार्वजनिक सतह, फर्श आदि की बार-बार सफाई की जायेगी।
8. प्रतिदिन सभी छात्रों का तापमान मापने एवं सेनेटाईजेशन के उपरान्त ही प्रवेश दिया जावे।
9. विद्यार्थियों को अपने कक्ष के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों के कक्ष में प्रवेश अनुमति नहीं है।
10. आपातकालीन स्थिति में तुरन्त चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जावे।
11.संस्थान में अध्ययन के दौरान किसी विद्यार्थी में कोविड- 19 पाये जाने पर उसे तुरन्त निकटस्थ अस्पताल / कोविड सेंटर में ईलाज/ आईसोलेशन हेतु रेफर/भर्ती किया जावेगा, जिसका व्यय संस्थान द्वारा वहन किया जावेगा।
12. संस्थान द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की जावेगी।
संस्थान द्वारा संचालित हॉस्टल/अन्य हॉस्टलों/पीजी/किराये के मकानों में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाऐं:-
1. एक कक्ष में एक विद्यार्थी के ही रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। जिन बड़े कक्षों में एक से अधिक विद्यार्थियों को रुकने की व्यवस्था है, उनमें अस्थाई पार्टिशन की व्यवस्था कर सिंगल रूप में परिवर्तित किया जावे।
2. विद्यार्थियों के हॉस्टल में रहने के दौरान पर्याप्त सामाजिक दूरी संधारित की जावे।
3. हॉस्टल में उन्ही बच्चों को प्राथमिकता से लिया जावे जिनके स्थानीय निवास न हो एवं ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था न हो।
4. प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिदिन स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जावे।
5. बाहर से आने वाले छात्रों को हॉस्टल पहुंचने पर प्रारंभिक दिनों में अन्य छात्रों से पर्याप्त दूरी सुनिश्चित की जावे।
6. छात्रों के मानसिक एवं भावनात्मक मनोबल को सुदृढ़ करने हेतु संस्थान द्वारा काउंसलर की व्यवस्था की जावे।
7. संस्थान के स्टाफ के अतिरिक्त अनावश्यक लोगों के आगमन पर रोक लगाई जावे।
8. किसी भी छात्र या स्टाफ के सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण प्रकट होने पर उसे तुरंत आइसोलेट किया जाकर चिकित्सालय सुविधा उपलब्ध कराई जावे। इस हेतु पृथक हॉल/तल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे।
मैस व्यवस्था:-
1. यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक छात्रावास में मैस व्यवस्था अनिवार्य हो, ताकि विद्यार्थियों को बाहर से भोजन नहीं मंगवाना पड़े।
2. मैस में एकत्रित होकर भोजन करने के स्थान पर अपने कक्ष में ही भोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया जावे।
3. यह सुनिश्चित किया जावे कि प्रतिदिन रसोई अच्छी तरह से साफ किया जावे और सेनेटाइज किया जावे। यह भी सुनिश्चित किया जावे की गंदा पानी एक जगह एकत्रित न हो।
4. मैस में विद्यार्थियों के बैठने के स्थान को प्रतिदिन धुलाया जावे और फर्निचर को सेनेटाइज किया जावे।
5. खाना परोसने वाला स्टाफ अनिवार्य रूप से हाथ दस्तानें/मास्क का उपयोग करें।
6. विद्यार्थियों की मैस में एंट्री के समय अनिवार्य रूप से हाथ धोना/सेनेटाइज करना सुनिश्चित किया जावे।
7. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
8. कोरोना महामारी को देखते हुए भोजन में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की अनिवार्यता सुनिश्चित की जावे।
9. मैस में पीने के स्थान की स्वच्छता सुनिश्चित की जावे।
Thankyou for giving the information