सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार के नई घोषणा के मुताबिक अब 18 वर्ष से अधिक के सभी नागरिक टीकाकरण के पात्र होंगे। ज्ञात हो कि पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और दूसरे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को शामिल किया गया था। इस फैसले की जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के भी दी।

अब तक भारत में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के अलावा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए कोविशिल्ड और कोवैक्सिन नाम के दो टिके लगाए जा रहे। कोवैक्सीन को हैदराबाद की भारत बॉयोटेक ने बनाया है, वहीं कोविशिल्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेन्का ने मिल कर बनाया है, भारत में इसका निर्माण सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में हो रहा है। स्पूतनिक वी नाम के एक और रूस निर्मित वैक्सीन के आपातZकालीन इस्तेमाल की अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दी है पर अब तक इसका प्रयोग शुरू नही किया गया है।

कैसे करें वैक्सीन के लिए पंजीकरण?

सरकार के फैसले के मुताबिक टीकाकरण के लिए पंजीकरण की सुविधा 28 अप्रैल से उपलब्ध होगी। वहीं 24 अप्रैल तक कोविन पोर्टल को 18 वर्ष से ऊपर के सभी वयस्कों के पंजीकरण के लिए तैयार कर दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से केवल कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्लिकेशन के माध्यम से ही पंजीकरण किया जा सकेगा।

कोविन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया

1.  वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर जाएं और  Register / Sign in पर क्लिक करें।
2. अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। ओटीपी प्राप्त होते ही ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें।
3. ‘रजिस्ट्रेशन फ़ॉर वैक्सिनेशन’ पेज पर फोटो आईडी प्रमाण, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष सहित सभी विवरण दर्ज करें। यह हो जाने के बाद, रजिस्टर को क्लिक कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद, आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के विकल्प पर जाएंगे। रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे ‘’शेड्यूल” पर क्लिक करें।
5. अब अपना पिन कोड एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें। आपको आपके पिनकोड के अनुसार वैक्सिनेशन केंद्र दिख जाएंगे।
6. तारीख और समय को स्केक्त करें और ‘कन्फर्म/सबमिट’ पर क्लिक करें।और इसी के साथ आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आरोग्य सेतु से पंजीकरण की प्रक्रिया।

1. आरोग्य सेतु ऐप खोले और होम स्क्रीन पर दिख रहे coWIN टैब पर क्लिक करें।
2. अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। ओटीपी प्राप्त होते ही ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें।
3. ‘रजिस्ट्रेशन फ़ॉर वैक्सिनेशन’ पेज पर फोटो आईडी प्रमाण, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष सहित सभी विवरण दर्ज करें। यह हो जाने के बाद, रजिस्टर को क्लिक कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद, आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के विकल्प पर जाएंगे। रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे ‘’शेड्यूल” पर क्लिक करें।
5. अब अपना पिन कोड एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें। आपको आपके पिनकोड के अनुसार वैक्सिनेशन केंद्र दिख जाएंगे।
6. तारीख और समय को स्केक्त करें और ‘कन्फर्म/सबमिट’ पर क्लिक करें।

बताते चलें कि हाल ही में प्रकाशित सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोवैक्सीन और कोविशिल्ड टिका लेने वाले व्यक्तियों में 99 प्रतिशत अब तक कोविड से सुरक्षित है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है तो आप भी ऊपर दिए गए स्टेप्स का पालन कर के खुद को कोरोना से सुरक्षित करने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।


हेल्थ डेस्क के लिए आशीष रंजन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *