blog

सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार के नई घोषणा के मुताबिक अब 18 वर्ष से अधिक के सभी नागरिक टीकाकरण के पात्र होंगे। ज्ञात हो कि पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और दूसरे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को शामिल किया गया था। इस फैसले की जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के भी दी।

अब तक भारत में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के अलावा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए कोविशिल्ड और कोवैक्सिन नाम के दो टिके लगाए जा रहे। कोवैक्सीन को हैदराबाद की भारत बॉयोटेक ने बनाया है, वहीं कोविशिल्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेन्का ने मिल कर बनाया है, भारत में इसका निर्माण सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में हो रहा है। स्पूतनिक वी नाम के एक और रूस निर्मित वैक्सीन के आपातZकालीन इस्तेमाल की अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दी है पर अब तक इसका प्रयोग शुरू नही किया गया है।

कैसे करें वैक्सीन के लिए पंजीकरण?

सरकार के फैसले के मुताबिक टीकाकरण के लिए पंजीकरण की सुविधा 28 अप्रैल से उपलब्ध होगी। वहीं 24 अप्रैल तक कोविन पोर्टल को 18 वर्ष से ऊपर के सभी वयस्कों के पंजीकरण के लिए तैयार कर दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से केवल कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्लिकेशन के माध्यम से ही पंजीकरण किया जा सकेगा।

कोविन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया

1.  वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर जाएं और  Register / Sign in पर क्लिक करें।
2. अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। ओटीपी प्राप्त होते ही ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें।
3. ‘रजिस्ट्रेशन फ़ॉर वैक्सिनेशन’ पेज पर फोटो आईडी प्रमाण, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष सहित सभी विवरण दर्ज करें। यह हो जाने के बाद, रजिस्टर को क्लिक कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद, आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के विकल्प पर जाएंगे। रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे ‘’शेड्यूल” पर क्लिक करें।
5. अब अपना पिन कोड एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें। आपको आपके पिनकोड के अनुसार वैक्सिनेशन केंद्र दिख जाएंगे।
6. तारीख और समय को स्केक्त करें और ‘कन्फर्म/सबमिट’ पर क्लिक करें।और इसी के साथ आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आरोग्य सेतु से पंजीकरण की प्रक्रिया।

1. आरोग्य सेतु ऐप खोले और होम स्क्रीन पर दिख रहे coWIN टैब पर क्लिक करें।
2. अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। ओटीपी प्राप्त होते ही ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें।
3. ‘रजिस्ट्रेशन फ़ॉर वैक्सिनेशन’ पेज पर फोटो आईडी प्रमाण, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष सहित सभी विवरण दर्ज करें। यह हो जाने के बाद, रजिस्टर को क्लिक कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद, आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के विकल्प पर जाएंगे। रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे ‘’शेड्यूल” पर क्लिक करें।
5. अब अपना पिन कोड एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें। आपको आपके पिनकोड के अनुसार वैक्सिनेशन केंद्र दिख जाएंगे।
6. तारीख और समय को स्केक्त करें और ‘कन्फर्म/सबमिट’ पर क्लिक करें।

बताते चलें कि हाल ही में प्रकाशित सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोवैक्सीन और कोविशिल्ड टिका लेने वाले व्यक्तियों में 99 प्रतिशत अब तक कोविड से सुरक्षित है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है तो आप भी ऊपर दिए गए स्टेप्स का पालन कर के खुद को कोरोना से सुरक्षित करने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।


हेल्थ डेस्क के लिए आशीष रंजन की रिपोर्ट

CBSE Class 10th Board Cancelled, Class 12th Board postponed; check details here

In an unprecedented move, the Central Board Of secondary Education has decided to cancel it’s 10th board examination whereas the 12th board which was earlier scheduled to be conducted from June 4th, 2021 now stands postponed. The union Education Minister, Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank made these announcements in a series of tweets. The decision came after the high level meeting chaired by Prime Minister to review the situation for conduct of board examinations.

In his tweet regarding class 10th board, Dr. Nishank stated that the examination stands cancelled and results will be prepared on the basis of objective criterion which will be developed by CBSE. This implies that now the board has to formulate a method of marks distribution.

He also added that if any candidate is not satisfied with the marks allotted on the base of the criterion set by board, he/she can sit in special exams to be conducted when situations get back to normalcy.

The Education minister announced that the class 12th board examinations stand postponed as of now. A review of the situation will be taken on 1st June 2021 and then a further schedule will be declared. He also mentioned that students will be informed about the exam dates at least in a prior of 15 days.

These decisions are taken after considering the present situation of the pandemic and school closures, and also taking in account the safety and well-being of the students. Also, a number of students and parents were using different social media platforms to ask for postponement of Board exams in wake of skyrocketing Covid-19 cases in the country.


Report by Ashish Ranjan for Education Desk

कोरोना की एक और वैक्सीन को मंजूरी, जानिए स्पूतनिक V की विशेषताएं

भारत में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों से वैक्सीन की कमी के खबरों से हलकान आम जनता के लिए रविवार को एक राहत की ख़बर आई। कोविशिल्ड और कोवैक्सिन के बाद अब स्पुतनिक V वैक्सीन को भी वैक्सीन मामलों की विशेषज्ञ कमिटी SEC के साथ साथ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडीया की भी मंजूरी मिल गई है।

भारत में हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज लैब ने इस वैक्सीन के ट्रायल किये थे जिससे प्राप्त आंकड़ों के आधार पर भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल के समक्ष इसके आपातकालीन प्रयोग की मांग रखी गई थी। खबरों के मुताबिक सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) ने इस वैक्सीन के ट्रायल आंकड़ो को तय मानकों के अनुरूप पाया है और इसके इस्तेमाल की अनुमति देने की अनुशंसा की है। इस मामले में आख़िरी फ़ैसला लेते हुए सोमवार के अहले सुबह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है।

ज्ञात हो कि भारत में भारत बॉयोटेक की कोवैक्सिन और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी एवम एस्ट्राजेन्का के तत्वधान में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशिल्ड वैक्सीन को पहले हीं आपातकालीन प्रयोग की अनुमति मिली हुई है। प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक अब तब भारत में वैक्सीन के 10 करोड़ 45 लाख से भी अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।

स्पूतनिक V का निर्माण गामालेया नेशनल सेंटर ऑफ एपीडेमियोलॉजी एन्ड माइक्रोबायोलॉजी तथा रशियन डाईरेक्टरेट इंवेस्टमेंट फंड के संयुक्त तत्वधान में हुआ है। ये कोरोना पर दुनिया का पहला रजिस्टर्ड वैक्सीन है जिसे 2020 के अगस्त महीने में रजिस्टर कराया गया था। निर्माताओं के मुताबिक ये वैक्सीन कोरोना रोकने में 91.6 फीसदी तक कारगर है वहीं कोवैक्सिन और कोविशिल्ड कि सफलता दर 80 प्रतिशत के आस-पास है। कुछ मामलों में स्पूतनिक V वैक्सीन लगाने के उपरांत बुखार, थकान, सरदर्द जैसे साइड इफेक्ट्स भी देखे गए हैं, पर जानकारों के मुताबिक इस वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट अन्य वैक्सीन के मुक़ाबले कम है। भारत से पहले कुल 59 देश स्पुतनिक V के आपातकालीन प्रयोग की अनुमति दे चुके हैं। बाजार में इस वैक्सीन के दो डोज की कीमत 10 अमिरिकी डॉलर यानी तकरीबन 750 रुपये होगी जो कि फाइजर और मोडर्ना क वैक्सीन के मुकाबले काफी कम है। इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर स्टोर किया जाना है और इसके दो डोज के बीच का अंतर 21 दिन का होगा।

स्पूतनिक V के प्रयोग की अनुमति मिलने के बाद भारत में दैनिक वैक्सीन उत्पादन क्षमता में उछाल आने की संभावना है जिससे मांग और आपूर्ति के बीच की खाई को और कम किया जा सकेगा। साथ हीं, इस वैक्सीन के प्रयोग में आने से अन्य दो वैक्सीन निर्माता कम्पनियों (भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से भी दबाव घटेगा।

भारत में रूस के राजदूत निकोलय क़ुदशेव ने भी स्पूतनिक V के प्रयोग की संस्तुति पर हर्ष व्यक्त किया और इसको डीसीजीआई अप्रूवल मिलने की उम्मीद जताई।


हेल्थ डेस्क के लिए आशीष रंजन की रिपोर्ट।